अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट।
तेघड़ा ,(बेगूसराय)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तेघड़ा अंचल परिषद के द्वारा रामेश्वर भवन स्मारक सह पार्टी कार्यालय तेघड़ा में पार्टी की 82 वां स्थापना दिवस मनाया गया सबसे पहले पार्टी कार्यालय पर भाकपा बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व विधायक कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद पार्टी के संस्थापक सदस्य कॉमरेड राहुल संस्कृतयायन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज हम लोग खुले तौर पर पार्टी की स्थापना दिवस मना रहे हैं लेकिन जब बिहार के अंदर पार्टी की स्थापना की जा रही थी तो उस समय देश अंग्रेजों के चंगुल में था अंग्रेज कम्युनिस्ट पार्टी पर बैन लगाए हुए थे क्योंकि कम्युनिस्ट पार्टी का उद्देश्य अंग्रेजों को भगाना देश को आजाद करना था ।
उस समय मुंगेर के अंदर दशहरा के दिन अंग्रेज मेला में व्यस्त थे उसी का फायदा उठाकर 17 साथियों ने एक बंद कोठरी में पार्टी की स्थापना की थी। आजादी की लड़ाई में हमलोग कामयाब हुए आजादी के बाद शोषण विहीन समाज की स्थापना के लिए हमलोग संघर्ष कर रहे हैं हमारी लड़ाई उस समय तक जारी रहेगी जबतक समाज में गैर बराबरी कायम रहेगी। तभी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना का उद्देश्य पुरा होगी।
इस मौके पर किसान नेता दिनेश सिंह, भाकपा कार्यकारी सचिव परमानंद सिंह, भाकपा नेता सनातन प्रसाद सिंह, एआईएसएफ तेघड़ा अंचल सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी, पूर्व मुखिया कॉमरेड अशोक सिंह, सनातन सिंह,नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चिंटू, एटक नेता सह कार्यालय सचिव रविंद्र कुमार, निवर्तमान जिला परिषद सदस्य रामनिवास चौधरी, चंद्रशेखर राय, बड़कू सिंह, अरूण यादव,कॉमरेड रामचंद्र सिंह, सिबोधार यादव,मोहम्मद सिराज,प्रिंस कुमार, कॉमरेड अरबिन्द सिंह, कंचन किशोर सिंह, राजाराम सिंह आदि उपस्थित थें।