आयोग ने झारखंड की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की, सोशल मीडिया पर ‘नाम जांचों’ अभियान शुरू
रांची, 25 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने झारखंड की मसौदा मतदाता सूची बृहस्पतिवार को प्रकाशित की। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत इसे प्रकाशित किया गया है। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर सोशल मीडिया पर ‘नाम जांचो’ अभियान भी शुरू किया गया है जिसका मकसद मतदाताओं को मसौदा सूची में अपना नाम जांचने के लिए प्रोत्साहित करना है।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मसौदा सूची राज्य के सभी मतदेय स्थलों पर प्रदर्शित की गई है जहां मतदाता अपने नाम और अन्य विवरण देख सकते हैं।
झारखंड में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 24 जुलाई को संपन्न हुआ। इसकी शुरुआत 25 जून को हुई थी।
कुमार ने मतदाताओं से अपने नाम और अन्य विवरण की जांच करने और कोई भी विसंगति मिलने पर तत्काल अपने संबंधित बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को सूचित करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मतदाता अपने नाम की जांच ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ या मतदाता सेवा पोर्टल जैसे चुनाव आयोग के आनलाइन माध्यमों या अपने मोबाइल फोन से एसएमएस के माध्यम से भी कर सकते हैं।
मतदाता सूची में विसंगति में सुधार के लिए दावें और आपत्तियां नौ अगस्त तक प्रस्तुत कर सकेंगे। मतदाता सूची 20 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नाम जांच के बारे में आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर नाम जांचो अभियान भी चलाया गया।
झारखंड में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।