मुख्यमंत्री ने किया बरेली में 933 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
बरेली (उप्र), एक अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2,554 नयी एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई।
मुख्यमंत्री ने सरकारी विद्यालयों में दाखिले को बढ़ावा देने के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ और संक्रामक रोगों के उन्मूलन के उद्देश्य से ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में लोगों के कल्याण के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।