कमल का फूल कुम्हलाने लगा है :- सरयू राय
पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने झारखंड तंतुवाय (तांती) सेवा संघ समाज के साथ की बैठक । झारखंड तंतुवाय (तांती) सेवा संघ समाज ने सरयू राय को समर्थन देने की घोषणा की है । सरयू राय ने आज पूर्वी विधानसभा के सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ बारी-बारी से प्रत्येक मंडल में बाईक में बैठकर टेल्को, बिरसानगर, बारीडीह, साकची, गोलमुरी, बर्मा माइंस, जेम्को इत्यादि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया । मोटरसाईकिल जुलुस में कार्यकर्ताओं का हुजुम साथ में चल रहा था। हर चैक-चैराहे एवं गली-मोहल्लों में सरयू राय का लोग अभिनंदन कर रहे थे एवं समर्थन में नारे भी लगा रहे थे। संध्या काल में डनलप मैदान, बर्मामाइंस एवं पीएनके. दुर्गा पूजा मैदान, टेल्को, नीयर प्लाजा मोड़ में जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में अमूल्य कर्मकार, प्रकाश कुमार, काशीनाथ प्रधान, महेश कुजुर, विनोद यादव, नरेश कुमार, झामुमो नेता बलजीत सिंह, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, जदयू के नेता एवं कार्यकर्ता तथा सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
वही दूसरे तरफ निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने प्रधानमंत्री के जनसभा को लेे केेर कहा कि उन्होंने जमशेदपुर के 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने और जमशेदपुर के बंद और बीमार उद्दोगों को नवजीवित करने के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। अंत में उन्होंने कहा कि कमल ही मोदी है, मोदी ही कमल है। इसमें कोई शंका नहीं है परंतु मोदी जी से सवाल है जो कमल का फूल कुम्हलाने लगा है जिसकी पंखुड़ियाँ वादा खिलाफी और कुशासन करे। अड़चन यही है और ऐसे कमल के भी प्रतीक हैं उनके इस कथन से उनकी साख पर बट्टा लगा है। मेरी प्रतिक्रिया है कि अब तो इस तलाब का पानी बदल यह कमल का फूल अब कुम्हलाने लगा है।