झरखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पर्व-त्योहारों को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के, अधिकारियों को दिए निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आगामी पूर्व खास कर होली, ईद, रामनवमी और सरहुल त्योहारों को देखते हुए राज्य में विधि-व्यवस्था में सुधार को लेकर आज झारखंड मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरती जाए और शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखने के भी आदेश दिए गए। पर्व-त्योहारों के दौरान शांति समिति की बैठकें, दंगा-रोधी उपकरणों की उपलब्धता, जुलूस मार्गों की सुरक्षा, सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने पुलिस बलों की तैनाती, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था और सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाएं, इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करे।