मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनिल कुमार सिंह, अंचल अधिकारी, देवघर के निलंबन प्रस्ताव को स्वीकृति दी
ड्रग गैंग के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन सुगर के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के छह तस्कर गिरफ्तार
अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर उपायुक्त के मंतव्य के आलोक में निर्णय लिया गया
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देवघर के अंचल अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है ।राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर उपायुक्त के द्वारा दिए गए मंतव्य के आलोक में यह निर्णय लिया । उपायुक्त ने अपने मंतव्य में देवघर अंचल अधिकारी के स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं बताया था ।
*क्या क्या है आरोप*
●राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतना
●देवघर अंचल में पिछले एक साल में किए गए राजस्व संबंधी कार्यों की जांच समिति को सहयोग नहीं करना
●बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से अपने कार्यालय एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहना
●अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतना
●उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता और आम जनों के प्रति असंवेदनशीलता बरतना
●विधि व्यवस्था संधारण और आम जनों के कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरतना
ड्रग गैंग के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन सुगर के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के छह तस्कर गिरफ्तार
एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर पुलिस को मिली सफलता
*चतरा :* चतरा की गिद्धौर पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर के ब्लॉक मोड़ ईलाके से ब्राउन शुगर के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सभी तस्कर ड्रग की खरीद बिक्री करते रंगे हाथ पकड़े गए है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। टीम ने ब्लॉक मोड़ के समीप नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीदारी करने के आरोप में हजारीबाग पगमिल कल्लू चौक के तुफैल अहमद, लोहसिंगना के तौसीफ जावेद, रोमी के मो शाहनवाज, अंसारनगर चतरा के मो आलम और मो मारूफ और गिद्धौर बीच टोला के दीपक कुमार दांगी नामक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 34 ग्राम ब्राउन शुगर, टाटा इंडिका कार, विभिन्न कम्पनियों के 5 मोबाइल, सिगरेट के पैकेट, तस्करी में प्रयुक्त एक टेंपो, ब्राउन शुगर तोलने की इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मशीन, प्लास्टिक के पाउच व अन्य सामान बरामद किया है। ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपया आंका गया है।