मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त 66 पशु चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा आप अपनी दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं, सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी
◆ मुख्यमंत्री ने कहा- नियुक्तियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार ने बनाया है कानून, नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली करने वाले संस्था और संबंधित अधिकारी जाएंगे जेल
◆ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा- व्यवसायिक पशुपालन के लिए पशुपालकों को सुविधा और मार्गदर्शन दें राज्य में बड़े पैमाने पर सरकारी और निजी क्षेत्र में नियुक्तियों का सिलसिला जारी सभी के सहयोग से राज्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं राज्य की बुनियाद को मजबूत करने का कर रहे काम ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड
राज्य में सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज आपको भी नियुक्ति पत्र देने का मौका मिल रहा है। यहां आपको सिर्फ नियुक्ति पत्र नहीं मिल रहा है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के रूप में पुरानी पेंशन योजना से भी आप जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे । इस मौके पर उन्होंने नवनियुक्त 66 पशु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने पशु चिकित्सकों से कहा कि आज नियुक्ति पत्र को लेकर आपका जो उत्साह देखने को मिल रहा है , यह आपके कार्यों में भी हमेशा बना रहे , यह उम्मीद रखता हूं । आप अपनी दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएं, आपके साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।
*_आज से आप सरकार के अभिन्न अंग हैं_*
मुख्यमंत्री ने पशु चिकित्सकों से कहा कि आप आज से सरकार के अभिन्न अंग बन रहे हैं। विशेषकर आप जिस सेवा से जुड़ रहे हैं, वह इस राज्य का मूल आधार है। कृषि और पशुपालन का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों की आय कैसे बढ़े, इसपर सरकार का विशेष फोकस है। इसमें आपको ग्रामीणों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने होंगे। सरकार के संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग कैसे हो, इसे भी सुनिश्चित करना है। आपके सहयोग से ही राज्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं।
*_हमारे किसान- पशुपालक सशक्त बनें, इसपर सरकार का विशेष जोर_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे गांव कैसे समृद्ध हों? किसान- पशुपालक कैसे सशक्त बनें ? लोग कैसे स्वस्थ रहें? इसी परिकल्पना के साथ सरकार काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि राज्य कुपोषण मुक्त हो। इसके लिए हमारी सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
*_व्यावसायिक पशुपालन अपने पर विशेष जोर_*
मुख्यमंत्री ने कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में एक और दो एकड़ जमीन का पैक बनाएं । यह जमीन पशुपालकों को लीज़ पर दें। उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराएं उन्हें मार्गदर्शन भी दें, ताकि वे व्यवसायिक पशुपालन करने के लिए आगे आएं। इससे पशुपालकों कि आय भी बढ़ेगी और अंडा- मछली इत्यादि के उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर होगा।
*_राज्य की नींव मजबूत होगी तो हर चुनौती से निपट लेंगे_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के साथी हमें कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा। इस महामारी से निजात मिली तो सुखाड़ की स्थिति झेलनी पड़ी। लेकिन, चुनौतियां के बीच सरकार राज्य की बुनियाद मजबूत करने की दिशा में लगातार काम करती आ रही है। इसी का नतीजा है कि आज राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ चला है । मेरा मानना है कि अगर बुनियाद मजबूत होगी तो हर चुनौती को आसानी से झेल लेंगे । इसी संकल्प के साथ हम अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।
*_गरीब घर का नौजवान भी अधिकारी बनकर राज्य की कर रहा सेवा_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय नियुक्ति पत्र देना भी काफी चुनौतीपूर्ण है। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के साथ उसे विवादों में लाने की कोशिश शुरू हो जाती है। कुछ समूह साजिश के तहत नियुक्ति प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, हमारी सरकार में जितनी भी नियुक्तियां हुई है, उसमें कोई विवाद नहीं हुआ है । आज गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार का नौजवान भी डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर बनकर राज्य की सेवा कर रहा है।
*_नियुक्तियों में धांधली और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी भी नियुक्ति में कोई धांधली और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी सरकार ने एक कानून बनाया है,जिसमें किसी भी नियुक्ति में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की धांधली और भ्रष्टाचार की बात सामने आएगी तो संबंधित संस्था और पदाधिकारी जेल में होंगे। उन्होंने मंच से ही पशु चिकित्सकों से पूछा कि क्या आपसे किसी ने नौकरी के लिए घूस लिया है । अगर लिया है तो उसका नाम बताएं, वह जेल में होगा । यह मुख्यमंत्री का वादा है।
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता और कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे और कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता सचिव श्री अबु बकर सिद्दीकी समेत कई पदाधिकारी मौजूदथे।
★ *_मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जेसोवा के पांच दिवसीय दीपावली मेले का किया उद्घाटन_*
◆ *_मुख्यमंत्री ने जेसोवा के सामाजिक सरोकार और कार्यों की तारीफ की, कहा- हर किसी को प्रेरणा लेने की जरूरत_*
◆ *_मुख्यमंत्री बोले – बेहतर और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए हर किसी को आगे आने की जरूरत_*
● *_आप सभी को आगामी पर्व त्योहार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं_*
● *_गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति हमें दिखानी होगी संवेदना_*
● *_दूसरों को नजर अंदाज करने की परिपाटी बदलनी होगी तभी बनेगा स्वस्थ समाज_*
● *_लोगों को आपस में जुड़ने की जरूरत, आपकी छोटी सी मदद एक जरूरतमंद के लिए काफी मायने सकती है_*
*_श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड_*
जेसोवा सिर्फ एक संस्था नहीं है। इस संस्था का हमेशा से ही सामाजिक सरोकार रहा है। अपने गठन के वक़्त से ही यह अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रही है। आज हर किसी को इस संस्था से प्रेरणा लेकर अपनी सामाजिक सरोकार को निभाने के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज आर्मी मैदान, मोरहाबादी, रांची में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन जेसोवा के पांच दिवसीय दीपावली मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने इस मौके पर सभी को आगामी पर्व -त्योहारों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
*_जेसोवा मेला के हैं कई मायने_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा के द्वारा कई वर्षों से दीपावली मेले का आयोजन होता आ रहा है। दरअसल यह सिर्फ एक मेला नहीं है। इस मेला के कई मायने और कई आयाम है। मेले में जो राशि एकत्रित होगी, वह सामाजिक- आर्थिक रूप से गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा। जेसोवा के इस सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। आज के समय इस तरह का सेवा भाव अगर हर कोई अपना ले तो एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण हम कर सकेंगे।
*_समाज की टूटी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा के सदस्य जिस लगन और उत्साह के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, उससे समाज की टूटी कड़ियों को जोड़ने के मुहिम को बल मिल रहा है। अगर ऐसा ही प्रयास हर व्यक्ति करे तो निश्चित तौर पर हम अपने समाज को बेहतर बना सकते हैं।
*_दूसरों को नजरअंदाज करने की परिपाटी बदलनी होगी_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोगों के पास वक्त की कमी है । वहीं, समाज का ताना बाना भी कुछ ऐसा हो चुका है कि आज आपके अगल- बगल में क्या हो रहा है, इसकी आपको जानकारी तक भी नहीं होती है। दूसरों को नजर अंदाज करने की यह परिपाटी समाज के लिए अच्छा नहीं है। हमें अपने रुख को बदलना होगा, ताकि लोग आपस में जुड़े और जरूरत पड़ने पर एक- दूसरे की मदद के लिए आगे आएं।
*_गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति संवेदना दिखाने की जरूरत_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है। यहां बड़ी संख्या में गरीब हैं, जिन्हें सहयोग की जरूरत है। आज भी कई संस्थाएं हैं, जो निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि समाज के गरीब और जरूरतमंदों के प्रति संवेदना दिखाएं और उनको मदद करें। मदद छोटी हो या बड़ी, यह मायने नहीं रखती है। आपकी कोई भी मदद किसी जरूरतमंद के लिए काफी मायने रखती है।
*_जेसोवा द्वारा इन्हें किया गया सहयोग_*
● मुख्यमंत्री ने जेसोवा द्वारा गोद लिए गए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र,सिमराबाड़ी, देवघर और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र शहरकोल, पाकुड़ का ऑनलाइन उद्घाटन किया। जेसोवा के द्वारा इन दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
● पेस्टोलौजी चिल्ड्रेन्स सोसाइटी ट्रस्ट, रांची को सोलर लैंप प्रदान किया गया।
● राइट टी किक ट्रस्ट के खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान की गई।
● कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला के संचालक श्री बहादुर उरांव को सहायता के रूप में एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।
● फुटबॉल खिलाड़ी बसंती लकड़ा को फुटबॉल से संबंधित खेल सामग्री दी गई।
● ओल्ड एज होम संचालित करने वाले उर्सलाइन कान्वेंट, हेसाग को सहायता राशि दी गई।
● 20 संस्थाओं को सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराया गया।
*_इस मौके पर जेसोवा की अध्यक्ष श्रीमती मिनी सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती नमिता सिंह एवं श्रीमती प्रीति कुमार, सचिव श्रीमती मनु झा, सदस्य श्रीमती निक्की टोप्पो, जेसिना सिद्दीकी, श्रीमती रंजना कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थीं।