झामुमो के 42वें स्थापना दिवस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा नियुक्तियों का वर्ष होगा 2021
झामुमो परिवार के 42 वें स्थापना दिवस पर सभी राज्यवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 42वां स्थापना दिवस समारोह आज मंगलवार को सादगी के साथ उपराजधानी दुमका में मनाया जा रहा है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दुमका में झामुमो का झंडा फहराया और शहीद वेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, नलिन सोरेन समेत अन्य मौजूद हैं. समारोह को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 2021 नियुक्तियों का साल होगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के 42वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ भाजपा पर तीखा प्रहार किया, बल्कि कहा कि आम जनता ने 2019 के चुनाव में जनादेश दिया है और इस पर वे खरे उतरने का प्रयास कर रहे हैं. कोरोना महामारी की चुनौती से निबटते हुए झारखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि 2021 नियुक्तियों का साल होगा. बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जायेंगी और बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया जायेगा.
झामुमो के स्थापना दिवस पर सीएम ने रोजगार पर बोलते हुए कहा कि बेरोजगारों को धड़ल्ले से रोजगार मिलेगा. इसके लिए तेजी से रिक्तियां निकलेंगी. 2021 नियुक्तियों का वर्ष होगा. हरेक क्षेत्र में रोजगार सृजन का काम होगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोला. सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि 20 साल में सबसे अधिक भाजपा सत्ता में रही. राज्य का जो उसने नतीजा किया, बयां नहीं कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि
कोरोना के इस विकट संक्रमण काल में हम सभी को संयमित होकर आगे बढ़ना है इसलिए इस वर्ष का स्थापना दिवस पहले से बहुत अलग मनाया जा रहा है।
मैं आज इस मंच से आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आपके बेटे और भाई को आपने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने के लिए हम पूरी तत्परता से दिन-रात कार्य कर रहे हैं। संक्रमण काल होते हुए भी कई शुरुआत सरकार ने की है। इसे और गति देते हुए हम अबुआ राज के सपने को साकार करने की ओर बढ़ रहे हैं।