Nizam Khan
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने एनटीपीसी परियोजना टंडवा क्षेत्र में पड़ने वाली गरही जलाशय योजना के लिए अर्जित भूमि के आंशिक रकबा वापसी संबंधी मंत्रिपरिषद हेतु संलेख प्रारूप पर अनुमोदन हेतु अपनी सहमति दी है। भू-अर्जन अधिनियम 1894 यथा संशोधित 1984 की धारा-48 एवं भू-अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 की धारा-93 (1) के तहत एनटीपीसी परियोजना टंडवा क्षेत्र में पड़नेवाली गरही जलाशय योजना के लिए अर्जित भूमि में से आंशिक रकबा-25.27 एकड़ भूमि का वापसी अधिसूचना निर्गत किया जाए, यह प्रस्ताव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विभागीय (मुख्य) मंत्री के अनुमोदन हेतु भेजा गया है।