सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ईडी कार्यालय से बाहर निकले
ईडी ऑफिस में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ चल रही है. इस बीच में सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन अचानक ईडी ऑफिस पहुंची हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ऑफिस में दोपहर 12 बजे से पछताछ चल रही है. इस बीच रात 8 बजकर 48 मिनट पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन अचानक ईडी ऑफिस पहुंची हैं. इधर ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कल्पना सोरेन आखिर क्यों पहुंची हैं. जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री थोड़ी देर में ईडी ऑफिस से निकलने वाले यही कारण है कि कल्पना सोरेन वहां पहुंची ईडी ऑफिस से पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाहर निकले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निकलने की सूचना प्राप्त हो रही है
आपको बता दें कि सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद हेमंत सोरेन गुरुजी को प्रणाम कर ईडी दफ्तर के लिए निकले थे उन्हें छोड़ने के लिए उनके मीडिया सलाहकार पिंटू और उनके भाई बसंत सोरेन भी साथ गए थे हेमंत सोरेन के अंदर जाने के बाद ईडी ऑफिस का दरवाजा बंद कर दिया गया
ईडी दफ्तर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए वहीं पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए गए और प्रशासन ने जिन क्षेत्रों में ज्यादा संवेदनशील स्थिति को भांपा था वहां पर रांची एसडीओ सदर ने धारा 144 लगा दिया.
उधर यूपीए गठबंधन के विधायक और मंत्री ने एक स्वर में कहा हमारा गठबंधन अटूट है सरकार गिराने की मनसा सफल नहीं हो सकती है
मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ के विरोध में राज्य के अलग-अलग जिलों से आए, झारखंड मुक्ति मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ता एकजुटता दिखाने के लिए मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के मौजूदगी में आक्रोशित झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई मुख्यमंत्री आवास पर जमे रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र के आदेश पर ईडी बेवजह उनके नेता को परेशान कर रही है