सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में निशाने पर रहा विपक्ष
पिछले 4 वर्षों में हर वर्ग को मिला उनका हक-अधिकार ऐसी व्यवस्था खड़ा करेंगे जहां महाजन से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड में मां बेटे की सरकार चल रही है: बन्ना गुप्ता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर/सरायकेला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज डोबो काजू बागान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए ।…जहाँ पश्चिमी सिंहभूम,सरायकेला खारसावां और पूर्वीसिंहभूम जिला के लाभुक के बीच परिसंपत्ति, स्वकृति पत्र का वितरण किया गया , इसके अलावा 555 करोड़ का शिलान्यास और उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया।
झारखण्ड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा,मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा माझी और कोल्हान के तमाम विधायक महजूद रहें।
वहीं लोगो को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगो को काफ़ी फायदा हो रहा हैं, सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा हैं, जिससे विपक्ष के लोग विकास के काम से काफ़ी घबरा गए हैं।….वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा जब से हमारी सरकार बनी हैं तब से सरकार गिराने में लगे हैं,हमारे लोगो को तोड़ने में लगे हैं, हमलोग घबराने वाले नहीं हैं
*झारखंड में मां बेटे की सरकार चल रही है: बन्ना गुप्ता*
स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में मां बेटे की सरकार चल रही है भाजपा ने शेर को जेल भेज कर बब्बर शेर बना दिया हेमंत को जेल भेजने से झारखंड को एक नया शेरनी कल्पना सोरेन के रूप में मिला है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है सोनिया गांधी राहुल गांधी मीर साहब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मजबूती से खड़े हैं हम जनता के बीच जाकर जन आकांक्षा के के मुद्दे को लाते हैं और उसको अमली जामा पहना हैं हमारा तो काम है संघर्ष करना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच की देन है मैया योजना
*मुख्यमंत्री ने पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले को दी सौगातें..*
मुख्यमंत्री ने “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 555 करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं 68899 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 30354.84 लाख रूपए का उद्घाटन-शिलान्यास, जबकि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 25228.96 लाख रूपए का उद्घाटन-शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर इन दोनों जिलों के 84899 लाभुकों के बीच 472 करोड़ 16 लाख 83 हजार रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गई। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 68899 लाभुकों के बीच 301 करोड़ 46 लाख 27 हजार रूपए एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 16000 लाख लाभुकों के बीच 170 करोड़ 70 लाख 56 हजार 1 सौ 68 रूपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री दीपक बिरुआ, मंत्री श्री रामदास सोरेन, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक श्री निरल पूर्ति, विधायक श्री सुखराम उरांव, विधायक श्री दशरथ गागराई, विधायक श्री मंगल कालिंदी, विधायक श्री संजीव सरदार, विधायक श्रीमती सविता महतो, अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग श्री हिदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष, गौ-सेवा आयोग श्री राजू गिरी, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त श्री हरि कुमार केशरी, डीआईजी श्री मनोज रतन चौथे के अलावा पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।