सीएम हेमंत सोरेन ने इस छापेमारी को भाजपा की गीदड़ भभकी करार दिया
झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में खदान आवंटन मामले में ईडी की छापेमारी और झारखंड के खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल पर छापेमारी पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीखा प्रहार किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मसले पर कहा कि यह बीजेपी की गीदड़ भभकी है. अब उनके पास कुछ कहने और करने के लिए रहा नहीं. झारखंड में 20 साल तक सत्ता में रहे लेकिन कुछ भी काम नहीं करने की वजह से गद्दी चली गई और राज्य हाथ से निकल गया. इसी की बौखलाहट में यह काम किया जा रहा है हालांकि इस बात का उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया कि जो छापेमारी हुई है उसके पीछे की मूल वजह क्या है. लेकिन इतना उन्होंने जरूर कहा कि मैं इस तरह की छापेमारी से ना तो भयभीत हूं ना तो डर रहा हूं. हां उन्होंने बीजेपी पर आरोप जरूर लगाया कि आने वाले समय में अब बीजेपी ईडी का उपयोग पंचायत और सरपंच के संपत्तियों की जांच में भी करेगी.