चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय:प्रखंड में 5वीं एवं 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल छात्र – छात्राओं की परीक्षा 29 मई से होगी। साथ ही वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले बच्चे भी भाग लेंगें। 29 मई से एक जून तक परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी। 29 मई को पहली पाली में भाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला) एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी, 30 मई को पहली पाली में गणित एवं दूसरी पाली में पर्यावरण – सामाजिक विज्ञान, 31 मई को पहली पाली में विज्ञान (केवल 8वीं कक्षा के लिए) एवं दूसरी पाली में संस्कृत व अन्य (केवल 8वीं कक्षा के लिए) तथा एक जून को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में सह शैक्षिक – गतिविधियों का अवलोकन होगा। 2 व 3 जून को उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन, प्रगति पत्र का संधारण आदि का कार्य किया जाएगा।यह जानकारी बीईओ मंजू कुमारी ने दी।उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की डिमांड के लिए प्रधान को निदेशित किया गया है।विदित प्रखंड में प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गत मार्च माह में हुई थी। 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा पास होने के बाद ही अगली कक्षा में नामांकन का प्रावधान है। वार्षिक परीक्षा में ई-ग्रेड लाने वाले बच्चे ही फेल घोषित होते हैं। फेल घोषित होने के बाद ऐसे बच्चों की पढ़ाई का स्कूलों में विशेष अभियान चलाया गया। उसके बाद पुनर्परीक्षा का शिड्यूल जारी हुआ है।