जमशेदपुर में मो. पैगम्बर के जन्मदिन पर ईद मिलादूनबी के मौके में शहर के प्रमुख चौराहों पर रफ बाइकर्स ने रैली निकाली. हाथों में सामाजिक झंडा लिए हुए बाइक से साकची डीसी ऑफिस, पुलिस मुख्यालय, जुबिली पार्क रोड, आमबगान, कदमा इलाके में युवा जोश के साथ बाइक में नारे लगाते हुए आसानी से चलते रहे. कहीं भी पुलिस नहीं दिखी जो की इन्हें रोके.
[su_youtube url=”https://youtu.be/TPfI90EKKMA”]
सोमवार को ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने सख्त फरमान जारी किया था की स्टेक होल्डर जुलूस नहीं निकालेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी टिप्पणी की थी की जमशेदपुर में प्रचलन देखा गया है की बाइक राइडर्स रफ वाहन चलाते हैं. ऐसा करके वे अपनी जान जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनते हैं. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस की तैनाती व वाहन जांच के बीच ऐसे रफ बाइकर्स को पकड़ने व ट्रैफिक एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी. बावजूद उसके यह रैली निकालकर सिटी एसपी को खुली चुनोती तो दी ही। सड़क में तैनात ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी की भी पोल खोल दी.
हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद रैश ड्राइविंग करने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई, सिटी एसपी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने लिया जायजा