दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, बेगूसराय :सीएम की आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने सिमरिया गंगातट का किया निरीक्षण, दिया कई दिशा निर्देश।गंगा दशहरा के दिन सिमरिया गंगातट पर गंगा महाआरती में शामिल होंगे सीएम। 30 जून की शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से एनटीपीसी बरौनी व्व सड़क मार्ग से सिमरिया गंगातट पहुंचेंगे सीएम। नीतीश कुमार की आगमन को लेकर शनिवार को सिमरिया गंगातट का निरीक्षण करने डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी पहुंचे ।
कुंभस्थली सिमरिया गंगातट पर स्थाई स्नान घाट व रिवर फ्रंट का शिलान्यास करने 30 मई को गंगा दशहरा के दिन सीएम नीतीश कुमार सिमरिया गंगातट पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम सिमरिया गंगातट पर आयोजित होने वाली गंगा की महाआरती व गंगा पूजन में भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार चार बजे हेलीकॉप्टर से एनटीपीसी बरौनी में उतरने के बाद सड़क मार्ग से सिमरिया गंगातट पहुंचेंगे। इसके बाद सिमरिया गंगातट पर 114.97 करोड़ की लागत से स्थाई स्नान घाट व रिवर फ्रंट का शिलान्यास रिमोट से करेंगे। इसके बाद गंगातट पहुंच जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित गंगा की महाआरती व गंगा पूजन में शामिल होंगे। इसके बाद मीडिया से रूबरू होंगे। सीएम के आगमन को लेकर शनिवार को डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी योगेन्द्र कुमार समेत पूरे जिला प्रशासन की टीम ने सिमरिया गंगातट पहुंच स्थल निरीक्षण कर दो दिनों के भीतर सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान डीएम ने सिक्सलेन सड़क पुल के समीप मंच व पंडाल निर्माण स्थल का निरीक्षण कर सिक्सलेन सड़क पुल के समीप कार्यक्रम स्थल से अतिक्रमण हटाने, बैरिकेटिंग करने, पोस्टर बैनर लगाने समेत कई अन्य दिशा निर्देश दिया गया। एसपी योगेन्द्र कुमार ने सीएम के आगमन के दौरान कड़ी सुरक्षा की बन्दोवस्त रखने व सिक्सलेन सड़क पुल से पूरब पार्किंग की व्यवस्था करने की बातें कही। सीएम की आगमन को लेकर जल संसाधन विभाग समेत कई अन्य विभाग की टीम पटना से सिमरिया गंगातट पहुंच निरीक्षण करने पहुंचे। विदित हो कि सिमरिया धाम में सीएम का कार्यक्रम पहले 20 मई को तय था, लेकिन उस दिन कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार को शामिल होने की वजह से उक्त तिथि को टालनी पड़ी। इस मौके पर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, बरौनी बीडीओ बीरेंद्र कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश, एसडीओ पंकज कुमार सुनील झा संवेदक दिलीप कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।