मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गिरिडीह जिले से “आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार ” कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने 48 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास, 5 लाख 22 हज़ार 356 लाभुकों के बीच 976.56 करोड़ रुपए की बांटी परिसंपत्ति
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का भी किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य के हर गांव -पंचायत को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना है, हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़ना है
पहले आपको योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जिला या प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, अब सरकार आपके द्वार पर आपको दे रही आपका अधिकार_*
नया और सशक्त झारखंड बनाने के संकल्प के साथ बढ़ रहे हैं आगे
पर्यावरण को स्वच्छ रखना है तो प्रकृति से प्रेम करना होगा_*
नया और सशक्त झारखंड बनाने के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं । राज्य और राज्य वासियों के विकास और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज गिरिडीह जिले में “आप की योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के हर गांव -पंचायत को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना है और हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़कर इसका लाभ सुनिश्चित कराना है और इसमें आपका सहयोग बहुत जरूरी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का भी शुभारंभ किया।
*_हर दिन मॉनिटरिंग, हर सप्ताह समीक्षा होगी_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। इसकी निगरानी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी । इस पोर्टल पर हर जिले के पंचायतों में लगने वाले शिविर की जानकारी हर दिन अपलोड होगी और हर सप्ताह में इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा मैं खुद विशेष शिविर में मिले आवेदनों उसके निष्पादन की समीक्षा करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में पिछले वर्ष आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 6000 पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ा गया था इसमें समस्याओं को लेकर जितने आवेदन मिले हैं उसका 99 प्रतिशत का समाधान हो चुका है। यह कार्यक्रम काफी सफल रहा था और पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण जी शत प्रतिशत सफल साबित होगा।
*_आपके दरवाजे पर पहुंचकर आपको योजनाओं से जोड़ने का कर रहे काम_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां आपको योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ लेने के लिए जिला और प्रखंड स्तर के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। वहीं आज सरकार आपके दरवाजे पर पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रही है । कल्याणकारी योजनाओं से आपको जोड़ रही है। प्रशासन जिस गांव – पंचायत में कभी नहीं पहुंचा, आज अधिकारी आपके घर पहुंच रहे हैं । यह सरकार आपकी बात भी सुन रही है और काम भी कर रही है ।
*_हर वर्ग और हर तबके के लिए योजनाएं हैं_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग और हर तबके को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाएं बना रही हैं और उसे सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा है । आप इन योजनाओं की जानकारी लें और दूसरों को भी इससे अवगत कराएं ताकि राज्य का हर व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
*_हर महीने की 5 तारीख तक पेंशन देने के निर्देश_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू की है। इसके माध्यम से सभी बुजुर्गों, विधवाओं, एकल महिला, परित्यक्ता को पेंशन सुनिश्चित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, हर महीने की 5 तारीख तक इन्हें पेंशन मिले, इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं ।
*_बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर विशेष जोर_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले, यह सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं, जहां निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जा रही है । कल्याण विभाग के छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यहां अब रसोईया, चौकीदार की व्यवस्था तो होगी ही, साथ ही अनाज भी सरकार उपलब्ध कराएगी।
*_झारखंड बोर्ड के साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स भी होंगे पुरस्कृत_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने झारखंड बोर्ड के साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स को भी सम्मानित करेगी। इसके तहत पहले टॉपर को तीन लाख, दूसरे को दो लाख और तीसरे टॉपर को एक लाख रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि में दोगुना से ज्यादा इजाफा किया है। ताकि, विद्यार्थी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।
*_खेल और खिलाड़ियों के लिए भी योजनाएं_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के माध्यम से भी झारखंड के युवा आगे बढ़े, इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। हर गांव -पंचायत में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं तो प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है । वही खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की गई है। हर जिले में खेल पदाधिकारी बहाल कर लिए गए हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। हमारी कोशिश है कि झारखंड खेलों के क्षेत्र में भी परचम लहराए।
*_झारखंड का किसान भगवान भरोसे नहीं रहेगा_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में किसानों के हित में सरकार लगातार कार्य कर रही है । आने वाले दिनों में खेती के लिए किसान भगवान भरोसे नहीं रहे, सरकार सिंचाई योजनाओं पर विशेष कार्य करने जा रही है। हमारी कोशिश है कि हर खेत में सालों भर पानी रहे, ताकि हमेशा खेतों में फसलें लहलहाती रहे। इसके साथ किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जा चुके हैं ।
*_ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रहे हैं मजबूत_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की एक बड़ी आबादी गांवों में रहती है। ऐसे में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर ही राज्य को विकास के रास्ते पर आगे ले जाया जा सकता है। इसी मकसद से ग्रामीणों खासकर किसानों और मजदूरों के कल्याण और हित में कई योजनाएं बनाई गई हैं । ग्रामीणों से आग्रह है कि इन योजनाओं का लाभ ले और दूसरों को भी इन योजनाओं से जोड़ें, ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके।
*_पर्यावरण को बचाना है तो प्रकृति से करें प्रेम_*
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विकास की दौड़ में पर्यावरण के साथ निरंतर छेड़छाड़ जारी है। ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है । अगर पर्यावरण को बचाना है तो हमें प्रकृति से प्रेम करना होगा। आदिवासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा । उन्होंने कहा कि शहरों में एक पेड़ लगाने पर पांच यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। इसके साथ इलाकों में भी एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय सरकार ने लिया है।
*_सांप- बिच्छू के काटने , हाथी के रौंदने, तालाब में डूबने या किसी आपदा से मौत मामले में अब चार लाख रुपए मुआवजा_*
मुख्यमंत्री ने तालाब-डोभा में डूबने, हाथी के रौंदने, सांप- बिच्छू के काटने या किसी अन्य आपदा में मौत होने पर उसके परिजनों या आश्रितों को सरकार की ओर से चार लाख रुपए दिया जाएगा । अब आपदा के आधार पर मुआवजे की राशि में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं रहेगा।
*_48 योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण_*
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लगभग 3 अरब 91 करोड़ रुपए की लागत से 48 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया । इसमे 3 योजनाओं का उद्घाटन और 45 योजनाओं की आधारशिला रखी । इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के 5 लाख 22 हज़ार 356 लाभुकों के बीच 976. 56 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया ।
इस मौके पर मंत्री श्री आलमगीर आलम, श्री जगरनाथ महतो और श्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक श्री सरफराज अहमद , श्री विनोद सिंह और श्री सुदिव्य कुमार सोनू , जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी, उप महापौर श्री प्रकाश सेठ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव श्री अमिताभ कौशल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर श्री चंद्र किशोर उरांव, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नरेंद्र सिंह , गिरिडीह जिले के उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक श्री अमित रेणु समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।