फेमस TV शो लापतागंज के चौरसिया, एक्टर अरविंद कुमार का कॉर्डियक अरेस्ट से निधन
मुंबई. सब टीवी के पॉपुलर शो लापतागंज के कलाकार अरविंद कुमार का 10 जुलाई की सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. मूलत: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अरविंद कुमार के निधन की खबर अभिनेता विनोद गोस्वामी ने अपने फेसबुक पेज पर दी. उन्होंने लिखा-बहुत दुखद समाचार, अरविंद जी हमारे अच्छे दोस्त हमारे बीच नही रहे, भगवान इनकी आत्मा को शांति दे. लापतागंज सीरियल सब टीवी पर अक्टूबर 2009 से 15 अगस्त 2014 तक प्रसारित हुआ था. अरविंद कुमार ने इसमें चौरसिया का किरदार निभाया था.
अभिनेता अरविंद कुमार को शूटिंग पर जाते समय आया कार्डियक अरेस्टलापतागंज में एलिजा का किरदार निभाने वाले कृष्णा भट्ट ने अरविंद कुमार के निधन पर शोक जताते हुए बताया कि 10 जुलाई की सुबह वे नयागांव में किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग करने निकले थे. प्रोजेक्ट के लोगों के मुताबिक, लोकेशन के बाहर ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. अरविंद कुमार के निधन की खबर सुनकर लापतागंज के कई साथी कलाकार उनके घर पहुंचे. कृष्णा भट्ट के अलावा लापतागंज में गुडडू का किरदार निभाने वाले आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अरविंद कुमार एक शानदार अभिनेता और इंसान थे. कृष्ण भट्ट ने कहा कि अरविंद कुमार और उनका घर मलाड वेस्ट में ही है.
अभिनेता अरविंद कुमार कौन थे?
अरविंद कुमार का जन्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में हुआ था. पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट अरविंद कुमार ने 1998 में हिंदी थिएटर में प्रवेश किया और कई नाटकों में अभिनय किया. 2004 में वे मुंबई पहुंचे और अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने सब टीवी के डेली शो लापतागंज में 5 साल तक चौरसिया का किरदार निभाया. अरविंद कुमार ने क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे कई एपिसोडिक शो किए. वे फिल्म चीनी कम, अंडरट्रायल, रामा राम क्या है ड्रामा, मैडम चीफ मिनिस्टर में भी नजर आए थे.