बेलडीह चर्च स्कूल में पैरेंट-टीचर मीटिंग को लेकर बवाल, देर से पहुंचे अभिभावकों को गेट से लौटाया, अभिभावकों ने किया विरोध
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के बेलडीह चर्च स्कुल मे तमाम अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा, मामला पैरेंट टीचर मीटिंग का था, जहां अभिभावक थोड़ी विलम्ब से स्कुल पहुंचे थे और देरी होने का हवाला देते हुए स्कुल प्रबंधन ने उन्हें भीतर प्रवेश करने से रोक दिया, जिसके बाद तमाम अभिभावकों ने स्कुल के गेट पर जमकर बवाल काटा, अभिभावकों के अनुसार आज पूरा दिन पैरेंट टीचर मीटिंग का था, और पुरे दिन तमाम टीचरों को पैरेंट्स के लिए समय देना चाहिए, तमाम अभिभावक नौकरी पेशे से जुड़े हैँ और उनके पास इतना समय नहीं है की वो दिन भर बच्चों को लेकर स्कुल के गेट पर खड़ा रहे, अभिभावक बताते हैँ की बच्चों के शिक्षा के लिए स्कुल भारी भरकम फीस अभिभावकों से लेती है ऐसे मे मीटिंग के नाम पर तमाम पैरेंट्स को परेशान किया जा रहा है.