चांडिल : जेएमएम का झंडा लगे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में चौका से खस्सी चोरी कर भाग रहे युवकों को स्थानीय युवकों ने खदेड़ा
चांडिल थाने में गाड़ी खड़ी कर भागे सभी युवक
भाजपा- बजरंग दल के लोग जुटे थाने में कर रहे गिरफ्तारी की मांग
सरायकेला- खारसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा गांव से खस्सी चोरी कर भाग रहे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या JH05C- 3760 को ग्रामीणों ने खदेड़ा. जिससे भयभीत खस्सी चोरों ने खस्सी सहित गाड़ी को चांडिल थाने में खड़ा कर मौके से फरार हो गए. उधर सूचना मिलते ही भाजपा- बजरंग दल के नेताओं के साथ ग्रामीण चांडिल थाना पहुंचे और तस्करों की गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि गाड़ी में सत्ताधारी दल झामुमो का झंडा लगा हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में खस्सी- बकरी चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. हैरान करने वाली बात ये है कि सभी चोर थाने में गाड़ी खड़ी कर मौके से भाग निकले और पुलिस देखती रही. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है साथ ही गाड़ी में लदे तीनों खस्सी को अपने कब्जे में ले लिया है.