चांडिल क्षेत्र अवैध लॉटरी का बना हब , पुलिस प्रशासन बेखबर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल चांडिल बाजार में अवैध लॉटरी कारोबार का हब बन गया है.चांडिल अनुमंडल का मुख्य बाजार चांडिल बाजार स्थित पान दुकान, फल दुकान, चाय के स्टॉल, सहित ऑटो चालकों ने अब उक्त धंधे की आड़ में अवैध रूप से, नकली लॉटरी कारोबार पुलिस प्रशासन ओर सफेद पोश नेताओ की मिली भगत से गहरी जड़े जमा ली है. समाजसेवी सह पूर्व पंचायत समिति गुरुचरण साव ने झारखंड विधान सभा समक्ष अवैध लॉटरी बंद करने को लेकर विगत सप्ताह प्रदर्शन किया था .
हालांकि विगत तीन माह पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के प्रयास से पुलिस द्वारा अभियान चलाया ओर कई लॉटरी विक्रेता को जेल भेजा गया था लेकिन संचालकों को नहीं पकड़ पाई . लेकिन ये ओपचारिक करवाई साबित हुई. ये अवैध लॉटरी होकरों के माध्यम से डैम रोड स्थित हॉस्पिटल के समीप, मिडिल स्कूल , चांडिल चौक बाजार के इर्दगिर्द स्थित धड़ले से सुबह 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक, तीन समय नकली लॉटरी का ड्रा ऑन लाईन रिजल्ट मोबाइल पर संबंधित लोगो के पास आ जाता है .इनके संगठित गिरोह इशारे पर चाय की चुस्की ,पान दुकान पर गुटका ,गांजा के बहाने ओर कथित फल दुकान पर रिजल्ट दिखा कर लॉटरी की खरीद बिक्री का
रोजाना का धंधा बन गया है.
रोजाना 3 से 4 लाख रुपए का तीन टाईम में का कुल मिलकर धंधा है. ये रुपए गरीब दिहाड़ी मजदूरों की मेहनत की खून पसीने की कमाई के है. इस गोरख धंधे में 100 से 150 के बीच रिटेलर होकर का नेटवर्क शामिल है .इनकी मार्केटिंग तड़के सुबह 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक चलता है. नकली लॉटरी चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल बाजार, हनुमान मंदिर , शिव मंदिर गली, कुम्हार पाडा, बनिया टोला,डैम रोड
रूचाप,सनसिटी, स्टेशन, चलीयामा, तिल्ला, नीमडीह, रघुनाथपुर, आदरडिह, घोड़ानेगी, चौका, झाबरी, सिध्दडिह, आदि शामिल है. अबैध नकली लॉटरी कारोबारियो पर नकेल नहीं कस पाई, किगपिन को नहीं पकड़ पाई या कहे रुचि नही दिखाई ,लॉटरी सरगना खुले आम नए नए हथकंडे अपना कर धंधा धड़ल्ले से चला रहे है. सूत्रों की माने तो सफेद पोश नेताओ के संरक्षण में लॉटरी माफियाओं के हौसले बुलंद है, लाखों की संपति अर्जित कर ली है इनके आगे पुलिस प्रशासन ने घुटने टेक दिए है.