दिल्ली. फरवरी का महीना शुरू होते ही मौसम में बार-बार परिवर्तन दिखाई दे रहा है. एक ओर जहां सर्दी का मौसम अब अंतिम दौर में है और दिन में धूप तेज होने लगी है, वहीं सुबह और शाम को अब ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है. कुछ राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है. जिससे ठंड बढऩे की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 8 से 10 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में दस्तक देगा. इसके प्रभाव से कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी. इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में आज और कल बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में भी कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बारिश व बर्फबारी हो सकती है.