सस्पेंस खत्म 30 को भाजपा में शामिल होंगे चंपई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने दिल्ली में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा की हमने 18 को ही अपना पोस्टम दे दिया था और 30 को मैं और मेरे बेटे बाबूलाल सोरेन बीजेपी ज्वाइन कर रहे है
पहले तो हमने सोचा की सन्यास ले लेंगे पर बाद में जनता , कार्यकर्ता का हौसला मान सम्मान देखकर हम राजनीति में सक्रिय रहेंगे
पहले सोचे थे की नया संगठन बनाएंगे लकिन समय की कमी और झारखण्ड प्रदेश की स्थिति कुछ अलग ही है | बड़ा मंथन करने के बाद देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया और गृह मंत्री अमित शाह पर और विश्वास बढ़ गया तब जाकर हमने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया
बाबूलाल मरांडी नाराज है इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिए |
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह से हेमंता विश्वा सरमा के साथ देर रातमुलाकात की इसके बाद संशय की स्थिति खत्म हो गई और अब 30 अगस्त को रांची में आयोजित समारोह में चंपई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत ने एक पर दी
ज्ञात होगी एक महीना सप्ताह पूर्व ही पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने का संकेत दे दिया था दिल्ली से लौट के बाद श्री सोरेन लगातार कोल्हान के विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और मिल रहे जाम जन समर्थन की पूरी सूचना भाजपा अलग कमान को दे रहे थे
देर रात ताज होटल से असम के मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी में बैठाकर उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर ले गए जहां यह फैसला हुआ की 30 अगस्त को हुए भाजपा में विधिवत शामिल होंगे
चंपई सोरेन अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से आज देर शाम या कल इस्तीफा देंगे आज शाम या कल हुए दिल्ली से वापस झारखंड लौटेंगे
2 दिन झारखंड की सियासत में खलबली मची रहेगी की चंपई सोरेन के साथ कौन विधायक भाजपा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नजर इस पर होगी और डैमेज कंट्रोल करने के लिए हुए अपने विधायकों के साथ संपर्क में भी हैं
बहरहाल चंपई के भाजपा में शामिल होने की तिथि तय हो गई है और अब देखना है झारखंड भाजपा के आला नेताओं के बीच इसकी प्रतिक्रिया क्या होती है वैसे विरोध के स्वर उठने के संकेत ना के बराबर है फिर भी अंदर खाने में सब कुछ ठीक नहीं के संकेत भी हैं