सहायकआयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के
आदेशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर चाकूलिया थाना अंतर्गत जोडिसा ग्राम में
मिनी शराब फैक्ट्री का उद्दभेदन किया गया।
छापामारी कर खाली बोतल, ढक्कन, स्टीकर,
पैकिंग मशीन, कैरामेल, बना हुआ शराब,
ड्राम में स्प्रीट आदि बरामद हुई है।
कुल शराब- 300.00 ली0
स्प्रीट- 200.00 ली0
ढक्कन- 5000.00 पीस
स्टीकर- 300.00 पत्ता
गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है
रवि नायक, पे 0- सनातन नायक,
सा0 – जोडिसा, थाना – चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर।