चाईबासा: पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने पूर्व उप प्रमुख कमल पुरती की सोमवार की रात हत्या कर दी. पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायगढ़ा मुख्य सड़क से कमल पुरती का शव बरामद किया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.सूत्रों के अनुसार नक्सली पहले भी दो बार कमल की हत्या का प्रयास कर चुके थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. तीसरे प्रयास में नक्सलियों ने कमल को मौत के घाट उतार दिया.