काउंटींग हॉल में प्रवेश के लिए एजेंटों का लिया गया प्रमाण पत्र
जामताड़ा: अगामी 31 मई को मतगणना को लेकर प्रत्याशी का जामताड़ा काउंटींग हॉल में एजेंटो के प्रवेश पत्र बनाने के लिए प्रमाण पत्र वो फोटो ले रहे हैं| रविवार को कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बाबुधन सोरेन ने भी काउंटींग हॉल में एजेंटो के प्रवेश पत्र के लिए प्रमाण पत्र लिया |मौके पर जुल्फिकार खान ,मोकुल खान, यारूद्दीन खान, अजाउद्दीन खान ,शाही खान सहित आदी लोगों ने काउंटींग होल प्रवेश पाने के लिए अपना-अपना परमान पत्र मुखिया प्रत्याशी को दिया|