जामताड़ा: बागडेहरी थाना परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई |बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज कुमार कालिंदी ने किया |मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाए |कहा कि पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा|असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी |वही अफवाहों से दूर रहने की अपील किया| कहा कि कहीं अगर किसी तरह की दिक्कत होती है तो पुलिस को सूचित करें ,शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा| पुलिस जनता की सेवा में हमेशा तत्पर है| मौके पर एएसआई शाहिद अंसारी, एएसआई प्रभुषण कुमार, निरोद कुमार राय , परितोष राय, अतावर खान, रफीक खान , नारायण घोष, शेख सलीम आदि मौजूद थे|