Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल MLA देवेंद्र यादव सहित एक दर्जन से ज्यादा के घर CBI की रेड
    Breaking News Headlines उत्तर प्रदेश ओड़िशा खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड दुमका धनबाद पटना बिहार बेगूसराय मुंगेर मुजफ्फरपुर रांची राजनीति राष्ट्रीय संथाल परगना समस्तीपुर सरायकेला-खरसावां हजारीबाग

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल MLA देवेंद्र यादव सहित एक दर्जन से ज्यादा के घर CBI की रेड

    News DeskBy News DeskMarch 26, 2025No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल MLA देवेंद्र यादव सहित एक दर्जन से ज्यादा के घर CBI की रेड

    राष्ट्र संवाद संवाददाता
    कमाल अहमद कोरबा(छःग)

    दुर्ग,भिलाई:- छःग(रायपुर)सीबीआई ने प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आईपीएस अधिकारियों एवं कई अन्य हस्तियों के ठिकानों पर छापे मारी की है। इनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, और विनोद वर्मा यहां एक साथ छापे डाले गए हैं।
    तीन आईपीएस अफसरों के यहां भी जांच पड़ताल चल रही है। कहा जा रहा है कि ये छापे महादेव ऑनलाइन सट्टा एप प्रकरण डाले गए हैं।
    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदम नगर भिलाई तीन स्थित निवास पर छापे की जानकारी होते ही उनके समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच गए सुरक्षा बलों के साथ उनकी बहस भी हुई है। इस दौरान भूपेश बघेल अपने निवास से बाहर आकर कार्यकर्ताओं से मिले।
    जेल से कुछ ही दिन पूर्व बाहर आए भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है।

    मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख, वरिष्ठ आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर भी सीबीआई की टीम जांच कर रही है.

    हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापामारी की यह कार्रवाई किस सिलसिले में की गई है.

    भूपेश बघेल की सरकार पर कोयला घोटाला, शराब घोटाला और ऑनलाइन सट्टा के गंभीर आरोप हैं और इन आरोपों में भूपेश बघेल के कई करीबी नेता और अधिकारी लंबे समय से जेल में हैं.
    लेकिन, आरंभिक तौर पर इसे ऑनलाइन सट्टा से जोड़ कर देखा जा रहा है.
    इस मामले में भूपेश बघेल के एक्स अकाउंट पर पर एक बयान जारी किया गया है.
    इसमें कहा गया है कि 8-9 अप्रैल को गुजरात में होने वाली एआईसीसी की बैठक की गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने से पहले ही सीबीआई उनके आवासप गई.
    इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री
    ने कहा, “ये न्यू इंडिया है, जहां राजनीतिक प्रतिशोध से कार्रवाई की जा रही है. हर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को राजनीति से हटाने की कोशिश हो रही है.”
    “पहले जब केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई करती थी, तो लोग मान कर चलते थे कि कोई तो कारण रहा होगा. अब केवल राजनीतिक बदले के लिए कार्रवाई हो रही है.

    गौरतलब है कि इसी महीने की 10 तारीख को प्रवर्तन निदेशालय ने भूपेश बघेल के घर छापा मारा था और 33 लाख रुपये जब्त किए थे.
    भूपेश बघेल ने कहा था कि उन्हें पंजाब चुनाव से दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर साज़िश रच रही हैं. भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने पंजाब का प्रभारी बनाया है

     

    महादेव सट्टा ऐप पर CBI RAID, रेड पर अपडेट:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव,अनिल टूटेजा सहित ये हैं 14 कंफर्म नाम …

     

    छत्तीसगढ़ (रायपुर):-इन अधिकारियों और नेताओं के घर CBI की दबिश

    CBI ने महादेव सट्टा ऐप और अन्य मामलों में इन 14 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा –

    भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री)

    अनिल टूटेजा, पूर्व IAS

    अभिषेक पल्लव, IPS

    देवेंद्र यादव, विधायक

    संजय ध्रुव, ASP

    आरिफ शेख, IPS

    आनंद छाबड़ा, IPS (घर पर नहीं मिले)

    मनीष बंछोर, (भूपेश बघेल के OSD)

    प्रशांत अग्रवाल, IPS

    सौम्या चौरसिया (पूर्व डिप्टी सचिव)

    अभिषेक माहेश्वरी, IPS (घर सील किया गया)

    गिरीश तिवारी, TI

    निशांत त्रिपाठी, KPS डायरेक्टर

    आशीष वर्मा

    CBI की कार्रवाई से पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप, ASP अभिषेक माहेश्वरी का बंगला सील

    CBI की टीम जब IPS अभिषेक माहेश्वरी के घर छापेमारी करने पहुंची तो वे घर पर नहीं थे। इसके बाद CBI ने उनके बंगले को सील कर दिया। इसी तरह, IPS आनंद छाबड़ा के निवास पर भी छापा मारा गया, लेकिन वे भी घर पर मौजूद नहीं थे।

    CBI की छापेमारी से राजनीतिक माहौल गर्माया

    CBI की इस कार्रवाई के बाद राजनीति गरमा गई है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने BJP सरकार पर CBI और ED का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बार-बार भूपेश बघेल जी को जांच एजेंसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। यह केवल उनकी छवि खराब करने का प्रयास है। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को चलाने में विफल हो रही है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रही है।”

    CBI RAID पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

    CBI की छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “हमने पहले ही कहा था कि हमें डराने के लिए CBI और ED का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन हम न डरेंगे, न झुकेंगे।”

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल MLA देवेंद्र यादव सहित एक दर्जन से ज्यादा के घर CBI की रेड
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleबी एड सत्र 2025–27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की तिथि अब 20 अप्रैल 2025 तक बढाई गई
    Next Article विधानसभा में इरफान अंसारी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

    Related Posts

    पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

    May 15, 2025

    जद (यू) सीतारामडेरा थाना समिति का विस्तार हुआ. दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार बने महासचिव

    May 15, 2025

    यूसिल के तेज तर्रार केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो का जादूगोड़ा से तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट हुआ तबादला मजदूरों में नाराजगी, कंपनी प्रबन्धन पर उठ रहे है सवाल

    May 15, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

    जद (यू) सीतारामडेरा थाना समिति का विस्तार हुआ. दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार बने महासचिव

    यूसिल के तेज तर्रार केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो का जादूगोड़ा से तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट हुआ तबादला मजदूरों में नाराजगी, कंपनी प्रबन्धन पर उठ रहे है सवाल

    सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना मामले में CID का एक्शन

    जमशेदपुर के सुंदरनगर में बड़ा हादसा टला, ट्रेन पर गिरी पेड़ की डाली और बिजली, यात्रियों में मचा हड़कंप

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी साफ़ बता रही है कि जंगल ही नहीं, सरकार भी बिक चुकी है: बाबूलाल मरांडी

    कोरबा गुरुवार सुबह धर्म अस्पताल में लगी आग,सभी सुरक्षित

    जेम्को चौक पर सड़क हादसे में युवक की मौत, हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी

    जमशेदपुर में होगा विशाल जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली: आनन्द बिहारी दुबे

    मैं पैदल चलकर आप तक आय हूं: राहुल

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.