पोटका में नापित बिरादरी के लोगों का नहीं बन पा रहा जाति प्रमाण पत्र, डीसी से शिकायत
जमशेदपुर: पोटका में नापित बिरादरी के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. इसके चलते नापित बिरादरी के लोगों में नाराजगी है. बिरादरी के लोग गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे और डीसी ऑफिस में डीसी अनन्य मित्तल के कार्यालय में मामले की शिकायत की गई है.
डीसी कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा गया है. मांग की गई है कि नापित बिरादरी के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. इससे लोगों को दिक्कत हो रही है. डोमजुड़ी के रहने वाले राजू प्रमाणिक ने अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन दिया था.
लेकिन, राजू प्रमाणिक के खतियान में उनकी जाति नापित दर्ज है. जबकि, सरकार के दस्तावेज में नाई व हज्जाम दर्ज है. नापित बिरादरी के लोगों का कहना है की नापित, नाई और हज्जाम एक ही जाति है. इसलिए उनका जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए.