विपक्षी खेमे एकजुट करने की मुहिम तेज, सीएम से मिले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची: राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुलाकात की। इस मुलाकात को केंद्र में विपक्ष की एकजुटता की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुलाकात बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुई थी। उसके बाद कहा जा रहा है कि बिहार के करीबी राज्य झारखंड को भी विपक्षी एकता की चेन की एक कड़ी बनायी जाए।कहा जा रहा है कि इसी उम्मीद से जदयू-राजद गठबंधन के दूत के रूप में मंगलवार को सीएम हाउस में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुलाकात की। इधर सीएम सचिवालय इसे शिष्टाचार भेंट ही बता रहा है।
बीते दिनों खीरू महतो ने की थी सीएम से मुलाकात :-
बीते दिनों जदयू से राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने भी सीएम से मुलाकात की थी. यह भी विपक्षी एकता का एक छोर माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो सांसद खीरू महतो से सीएम की बातचीत लोकसभा चुनाव-2024 में विपक्षी एकता को लेकर की हुई है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद चल रही है. इस मुहिम में झामुमो भी विपक्ष का साथ देगा। यह बात भी सामने आ रही है कि जल्द ही नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात होने जा रही है।
हालांकि ललन सिंह की यह मुलाकात 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने को लेकर ही है। बिहार में राजद और जदयू की गंठजोड़ है। झारखंड की सरकार में राजद का समर्थन है।ऐसे में केंद्र स्तर पर हेमंत सोरेन को अपने पक्ष में करते हुए बिहार राज्य से सटे झारखंड के विधानसभा क्षेत्र में जदयू को टिकट देने की मांग नीतिश कुमार कर सकते हैं या फिर राजद को झारखंड में एक से अधिक सीट देने को कह सकते हैं।
विपक्ष के नेताओं से सीएम हेमंत कर चुके हैं भेंट –
आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन पहले कई नेताओं से भेंट कर चुके हैं। इन मुलाकातों को भी विपक्षी एकता से ही जोड़ कर देखा जा रहा है। सीएम हेमंत सोरेन अब तक दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिल चुके हैं। इसके बाद रांची में सीएम आवास पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। तेलंगना के मुख्यमंत्री केसीआर और हेमंत सोरेन की भी मुलाकात हो चुकी है।