जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के बिक्रमपुर,मुड़ाबेड़िया तथा बागडेहरी पंचायत भवन में केसीसी कैंप का आयोजन किया गया| इस कैंप का आयोजन कुंडहित बीडीओ श्रीमान मरांडी के निर्देश पर आयोजित की गई, ताकि लोगों को प्रखंड मुख्यालय का ज्यादा दूरी तय कर चक्कर न काटना पड़े|बीडीओ ने प्रवेक्षक के रूप में बीटीएम सुजीत कुमार सिंह तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सदानण मेहता को नियुक्त किया |इसी के तहत बीटीएम सुजीत कुमार ने तीन पंचायत में लगे कैंप का निरीक्षण किया | कैप में ली जा रहे फॉर्म का बीटीएम ने जानकारी लिया |साथ ही साथ किसानों को केसीसी फॉर्म भरने में हो रही परेशानियों को बीटीएम ने दूर किया| मौके पर बीटीएम ने कहा यह निरीक्षण इसलिए की जा रही है ताकि बीडीओ को इसके अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके| वही इस योजना का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में किसान पंचायत भवन पहुंचे| मौके पर प्रमुख रोबोनी मुर्मू ,जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, चंचल दास मौजूद थे|