बक्सर :यूपी की घटना के बाद बक्सर में पति ने पत्नी को पढ़ाने से किया इंकार, पत्नी पहुंची थाने
प्रयागराज में सफाईकर्मी के पत्नी से एसडीएम बनी ज्योति मौर्या द्वारा पति से बेवफाई ने उन पत्नियों को शक के कटघरे खडा कर दिया है जो घर बार छोड पढाई के लिए दुरस्त रहती है।
एसडीएम बनी ज्योति मौर्या द्वारा पति से बेवफाई असर बक्सर मे देखने को मिला। जहां पति ने पत्नी को पढाने से इंकार कर दिया। मामला बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गाँव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी खुशबू कुमारी का है जो पढाई से इंकार के बाद मामला थाने तक पहुंचा।
पति पिंटू सिंह कि माने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आलोक मौर्य तथा ज्योति मौर्य का जो घटना घटी है उससे वे काफी आहत है इसलिए उन्हें डर है कि यदि उनकी पत्नी पढ़ कर अधिकारी बन जाएगी तो उन्हें छोड़ कर चली जायेगी।
एक पत्नी को अपने पढ़ाई के लिए अपने मौलिक अधिकार के लिए थाने जाना काबिलेतारीफ है लेकिन उन पतियो का क्या होगा जो पत्नियों के पढ़ाई पर खर्च कर खुबसूरत सपने को सच करने मे लगे रहते है। और मिलती है बेवफाई।