अशोक भालोटिया के आकस्मिक निधन से व्यापार जगत मर्माहत: विकास सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष
अशोक भालोटिया के आकस्मिक निधन से व्यापार जगत मर्माहत है निकट भविष्य में इसकी भरपाई संभव दिखाई दे नहीं रहा है राष्ट्र संवाद से बातचीत करते हुए के के बिल्डर के निदेशक सह समाज सेवी विकास सिंह ने कहा उन्होंने कहा कि उनकी व्यवहारकुशलता ही जिंदगी भर उनकी खासियत रही हर किसी की मदद करना उनके दिनचर्या में शामिल था श्री सिंह ने कहा कि मारवाड़ी समाज ही नहीं बल्कि अन्य सामाजिक संगठनों में भी अशोक की लहर है भगवान उन्हें श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवार को शक्ति प्रदान करें