नई दिल्ली. एशियाई बाजारों में तेजी के रुझानों के बीच आज 1 नवंबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की शानदार शुरुआत हुई. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में आज 0.19 फीसदी की तेजी के चलते अनुमान के मुताबिक घरेलू मार्केट में मजबूती दिख रही है.सेंसेक्स इस समय 513.9 अंकों की बढ़त के साथ 59,820.83 और निफ्टी 145.80 अंकों की तेजी के साथ 17,817.45 पर है. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है. एशियाई बाजारों में तेजी से मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट बना है.
कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, अडाणी पावर, बंधन बैंक और मारुति पर फोकस रहेगा. बीएसई पर लिस्टेड एचडीएफसी, आईआरसीटीसी और आईआरएफसी समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे जिसके चलते इन पर भी आज फोकस रहेगा. आज तीन कंपनियों पॉलिसीबाजार, सिगची इंडस्ट्रीज और एसजेएस एंटरप्राइजेज के आईपीओ खुले हैं तो नायका आईपीओ में पैसे लगाने के लिए निवेशकों को आज आखिरी मौका है.