मानगो थाना सहारा सिटी में चली गोली
मानगो थाना अंतर्गत सहारा सिटी में डिलिवरी बॉय से विवाद के बाद युवक ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी. हालांकि गोली डिलिवरी बॉय को ना लगकर पास खड़े अभिषेक मिश्रा को जा लगी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
इधर, घटना के बाद परिजनों ने अभिषेक को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र राम ने बताया कि मानगो सहारा सिटी में एक युवक का डिलिवरी बॉय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बीच युवक ने हथियार निकाल लिया,
हथियार देखकर डिलिवरी बॉय जान बचाकर भागा. इसी दौरान युवक ने फायरिंग कर दी जो अभिषेक को जा लगी. अभिषेक के पंजरे में गोली लगी है