जामताड़ा/बागडेहरी| विगत सोमवार रात को लगातार बारिश के कारण कालीपाथर मे एक गौशाला बैल गाय के उपर गिर गया जिसमे एक बैल की मौत हो गयी| बाकी सभी बैल को ग्रामीणों की मदद से जख्मी हालत में किसी तरह निकाला गया | बैल कालीपाथर गांव के शेख मनु का है जिसकी कीमत लगभग ₹11000 है| शेख मनु ने प्रशासन से सहायता की मांग की है|