2021-22 का आम बजट जनकल्याणकारी, प्रगतिशील और विकासोन्मुख: राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने 2021- 22 के आज लोकसभा पेश आम बजट को पूरी तरह जनकल्याणकारी, प्रगतिशील और विकासोन्मुख बताया है तथा इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दिया है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के वावजूद इस प्रकार का जनउपयोगी बजट पेश करना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सभी को शिक्षा, सभी को स्वच्छ पानी मुहैया कराने की प्राथमिकता की सराहना करते हुए कहा है कि देश का स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ करना, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़, आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 61 हजार करोड़ करना, उज्ज्वला योजना में 1 करोड़ लोंगो को और शामिल करना सराहनीय प्रयास है।
श्री शुक्ल ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा है स्वच्छय भारत मिशन के लिए 1. 41 लाख करोड़ का प्रावधान, 2030 के लिए नेशनल रेल प्लान, पर्यटन के रूट पर नया कोच एवं सुरक्षा की व्यवस्था करना भी साहसिक और सराहनीय कदम है। इस प्रकार इस बजट में सभी क्षेत्रों के साथ साथ किसानों और युवाओं के साथ महिलाओं पर भी पूरा ध्यान दिया गया है।
श्री शुक्ल ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की भी प्रशंसा करते हुए कहा है कि उच्च शिक्षा आयोग का गठन, शेयर बाजार में एल आई सी का प्रवेश, 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव के साथ साथ लघु और मध्यम उद्योग को 15 हजार , 700 करोड़ का प्रावधान भी पूरी तरह प्रशंसा के योग्य कदम है। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।