ब्रह्मर्षियों ने शहादत दिवस पर बरमेश्वर मुखिया को किया नमन
नक्सलियों के खिलाफ देश के सबसे बड़े रणनीतिकार बाबा ब्रह्मेश्वर मुखिया की पुण्यतिथि पर हर साल उनकी याद में ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर शहादत दिवस मनाता है. 1 जून 2012 को ही उनकी हत्या हुई थी. तबसे मंच उनके याद में रक्तदान शिविर के साथ-साथ कई कार्यक्रम हर साल उनकी याद में करते आया है करोना संक्रमण के दौरान सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर ने अपने सभी साथियों से आग्रह किया था कि ब्रह्मेश्वर मुखिया की शहादत दिवस पर अपने अपने घरों में श्रद्धांजलि अर्पित करें मंच के सदस्यों ने अपने अपने घरों में ब्रह्मेश्वर मुखिया को याद कर श्रद्धांजलि दी
सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष विकास सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह किसानों के मसीहा थे शहादत दिवस के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए उन्होंने किसानों के हितों की बात की थी उन्होंने कहा कि मुखिया जी जैसे व्यक्तित्व समाज में नहीं होता तो समाज की प्रतिष्ठा बच पाना मुश्किल था
मंच के महासचिव अनिल ठाकुर ने शहादत दिवस पर ब्रह्मेश्वर मुखिया को नमन करते हुए कहा कि वे किसी राजनीतिक दल के नेता नहीं थे फिर भी उनकी शहादत दिवस पर उमड़ा जनसैलाब उनकी लोकप्रियता को दर्शाता था समाज के प्रति उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता दुर्भाग्य से समाज में मुखिया जी जैसे व्यक्तित्व की कमी साफ नजर आ रही है और निकट भविष्य में इसकी भरपाई असंभव दिख रही है