ब्राह्मण समाज ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी को प्रदेश कांग्रेस का सचिव बनाए जाने पर किया अभिनंदन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी को प्रदेश कांग्रेस का सचिव बनाए जाने पर आज ब्राह्मण समाज के लोगों ने परहित सेवा संघ के संयोजक पंडित जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में सोनारी स्थित उनके आवास पर जाकर अभिनंदन एवं सम्मानित किया
ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा श्री राकेश तिवारी समाज के और कांग्रेस पार्टी के धरोहर है करोना काल में मंदिरों का पट जब बंद हो गया था तब यहीं आकर जरूरतमंद ब्राह्मणों के बिच महीनों तक अनाज का वितरण करते रहे हम इनको बहुत आशीर्वाद मंगलकामनाएं देते हैं राज्य में इनके व्यक्तित्व का फायदा लोगों को मिले
यह निचले स्तर के लोगों से हमेशा संपर्क में रहते हुए विगत 32 वर्षों से उनको मदद करते हैं ऐसे नेता को हम सभी विधायक बनने का आशीर्वाद देते हैं श्री तिवारी ने अपने अभिनंदन के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं
उन्हें आश्वस्त किया जब भी मेरी जरूरत आपको महसूस होगी सदैव आपके लिए खड़ा रहूंगा सम्मानित करने वालों में समाज के मुख्य रूप से श्री जितेंद्र पांडे श्री सनातन पांडे श्री पंकज पांडे कन्हैया पांडे रविंद्र ओझा रितेश पांडे संजीत पांडे गणेश पांडे राजन कुमार नवलेश कुमार पांडे आदि कई लोग उपस्थित थे ।