दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगूसराय :उत्तर तेघड़ा के नवयुवक संघ पुस्तकालय पकठौल में गुरुवार को एक दिवसीय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय अध्यक्ष मंजेश कुमार ने किया। ग्रामायण संस्था के संयोजक सत्यजीत कुमार ने कहा कि उक्त पुस्तकालय जिस नाम से है। उस पर पूरे देश और दुनिया की भविष्य टीकी हुई है। पुस्तक ज्ञान का केंद्र है तो पुस्तकालय उसका भंडार , आज इंटरनेट व सोशल मीडिया के जमाने में भी लेखनी नहीं रुकी है। लेखक और कवि अपनी नित्य नई रचनाओं से देश और समाज को जागृत कर रहे हें। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी सहयोग से पुस्तकालय को जीवंत बनाए रखें। तभी युवा पीढ़ी बुजुर्गों के संघ ज्ञान का आदान प्रदान कर बौद्धिक विकास के साथ ही विभिन्न कंपटीशनों में अब्बल आ सकते हें। पुस्तकालय सचिव अनिल सोनी ने कहा कि नवयुवक संघ पुस्तकालय की स्थापना आजादी से पूर्व यहां के बुद्धिजीवियों के द्वारा1946 में की गई। पुस्तकालय कमेटी ने संकल्प लिया है कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कराएगी। जिसके लिए पुस्तकालय में शिक्षक के साथ ही सभी संसाधन उपलब्ध है। इच्छुक छात्र छात्रा पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करते आ रहे हें। अध्यक्षता करते हुए पुस्तकालय अध्यक्ष मंजेश कुमार ने बताया कि पुस्तकालय में कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहने के साथ ही स कंपटीशन एवं अन्य संबंधित 2500 पुस्तक उपलब्ध है। ग्रामीण रंजीत कुमार एवं रोहित कुमार के द्वारा नि :शुल्क कंपटीशन की तैयारी करवाई जा रही है। पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र मेहता के द्वारा जिला पार्षद अंश से पुस्तकालय भवन का निर्माण करवाया गया था। पूर्व विधायक ललन कुंवर ने अपने विधायक निधि से स्टेज का निर्माण कराया। वहीं पूर्व विधायक वीरेंद्र महतो द्वारा सामुदायिक भवन देकर वाचनालय एवं सभागार कि कमी को दूर किया गया । वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य पति राम महतो ने पुस्तकालय परिसर में बाउंड्री वॉल एवं द्वारका निर्माण कराया जबकि पूर्व प्रखंड प्रमुख राम स्वार्थ सहनी ने पुस्तकालय को जनरेटर प्रदान किया था जो आज पुस्तकालय अपने जीवान्त स्थिति में जिले के पुस्तकालयों में अपना स्थान कायम किया है। मौके पर सत्यजीत सोनू के द्वारा पुस्तकालय पदाधिकारियों एवं बेहतर अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष सहदेव कुमार चौरसिया द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया