अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत के मंच पर पुस्तक विमोचन सम्मान समारोह का आयोजन
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत की ओर से आज श्री महल खासमहल जमशेदपुर में पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया प्रथम सत्र में कवयित्री डॉली परिहार की पुस्तक
“जो मैं ऐसा जानती “का विमोचन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ ग्राहक गीत और संगठन मंत्र से किया गया । संगठन मंत्र का वाचन अधिवक्ता और विधि प्रमुख रवि प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम में गणेश वंदना पर नृत्यांगना और कवयित्री नीता चौधरी ने नृत्य प्रस्तुत किया और सरस्वती वंदना का वाचन कवयित्री उपासना सिन्हा के द्वारा संपन्न हुआ
। दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत वक्तव्य देते हुए प्रांत संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति जी ने कहा कि एबीजीपी हमेशा महिला जागरण और रोजगार जैसे विषयों पर गंभीरता से काम करता रहा है और यह आयोजन इसी उद्देश्य को फलीभूत करता है।
मुख्य अतिथि मुकुल खंडेलवाल, ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या ने कहा कि डॉली परिहार ने यह बता दिया है कि असंभव कुछ भी नहीं है ।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर साहित्य और समाज सेवी आदरणीय मंजू ठाकुर जी उपस्थित थीं और उन्होंने कहा कि वो सदैव डॉली परिहार की लेखनी को आशीर्वाद देती रहेंगी और सहयोग करेंगी ।
विशिष्ट अतिथि पार्षद डॉ कविता परमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ करने का हौसला हो वहाँ राह मिल ही जाती है।
पुस्तक पर अपना वक्तव्य देते हुए डॉ अनीता शर्मा ने कहा कि कविताओं के माध्यम से कवयित्री युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा और साहस का संदेश देती हैं।
सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया और सम्मान किया गया ।इस सत्र में मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सफल उद्यमी कपिल भुईं जी भी उपस्थित थे।
प्रथम सत्र में सत्र का संचालन प्रांत सचिव डॉ कल्याणी कबीर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संगठन के सदस्य और कवयित्री सरिता सिंह जी के द्वारा संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर झारखंड राज्य से दिल्ली जाकर नृत्य की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया । अतिथियों का परिचय प्रांत संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति ने कराया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मनोज कुमार जी उपस्थित थे जो ज्योति शेरो ग्रुप के सीईओ हैं। इन्होंने कहा कि
साहित्य और संस्कृति किसी भी राष्ट्र की पहचान होती है और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इस कार्य को सम्मानित कर उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है । विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे श्री संदीप तंवर जी जो टाटा स्टील के इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट डीविजन के प्रमुख हैं उन्होंनें समाज की समृद्धि के लिए साहित्य को आवश्यक विषय बताया।
साथ ही मंच पर उपस्थित थे संताली गायक और अभिनय की दुनिया के सशक्त हस्ताक्षर श्री लक्ष्मण मार्डी जी जिन्हें इस वर्ष जोहार अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है ।
द्वितीय सत्र में मंच पर संस्था की उपाध्यक्ष विमला हेंब्रम जी, कोष विभाग के प्रमुख श्री चंद्र नाथ बनर्जी जी , पूर्वी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह जी की भी गरिमामयी उपस्थिति थी । द्वितीय सत्र का संचालन अधिवक्ता रवि प्रकाश सिंह जी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पिंटू चाकिया जी ने किया । इस समारोह में सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जयश्री हुईं, सोमा बनर्जी, किरण जायसवाल, सुकृति बनर्जी,रेखा सिंह, प्रियंका ठाकुर, अधिवक्ता ममता सिंह, तरूण कुमार, पूनम महानंदा, आरती शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।