दिल्ली की अदालतों व सीआरपीएफ स्कूलों में बम धमकी से हड़कंप जांच में सभी अलर्ट अफवाह साबित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
दिल्ली की साकेत, द्वारका और पटियाला हाउस अदालतों तथा सीआरपीएफ के प्रशांत विहार व द्वारका स्थित दो स्कूलों में मंगलवार सुबह बम होने की धमकी मिली। एक कथित आतंकी मॉड्यूल के ईमेल और पीसीआर कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। बम निरोधक दस्ता, श्वान दल और स्थानीय पुलिस की टीमों ने सभी परिसरों की गहन जांच की, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी को अफवाह घोषित किया गया।
धमकी के बाद अदालतों की कार्यवाही लगभग दो घंटे के लिए रोक दी गई, जिसे बाद में पुनः शुरू किया गया। दोनों स्कूलों को खाली कराया गया और निरीक्षण के बाद सुरक्षित घोषित किया गया। पुलिस ईमेल और कॉल करने वाले की पहचान के लिए तकनीकी निगरानी कर रही है।
यह फर्जी अलर्ट हाल में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए बम विस्फोट और उससे जुड़े आतंकी मॉड्यूल की गिरफ्तारी के बीच आया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया।


