जमशेदपुर : – बोडाम प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कनिया अभियंता सुजीत कुमार राणा को ₹15000 घूस लेते हैं एसीबी की टीम ने प्रखंड कार्यालय से किया गिरफ्तार।
आपको बता दें बोडाम प्रखंड के माधवपुर पंचायत के तीलडीह गांव में नाना घाट योजना के तहत निर्माण हो रहे हैं जिसके बिल के भुगतान के एवज में महिला समूह रिश्वत मांगी थी
इसकी शिकायत महिला समूह के द्वारा एसीबी केएसबीसी की गई थी पूरे मामले की जांच की गई और शिकायत को सही पाया गया जिसके बाद आज एसीबी डीएसपी अमित महतो के नेतृत्व में छापामारी कर कनिया अभियंता सुजीत कुमार राणा को गिरफ्तार किया गया।