कुंडहित प्रखंड के कृषि तकनिक सूचना केंद्र में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में माननीय प्रमुख श्री रामकिशोर मुर्मु एवम जिला परिषद सदस्य श्रीमती रीना मंडल उस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय प्रमुख के द्वारा किसानों को आधुनिक खेती अपनाने कि सलाह दी गई। वही माननीय जिला परिषद सदस्या श्रीमती रीना मंडल के द्वारा किसानों को व्यावसायिक खेती करने हेतु अनुरोध किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीटीएम सुजीत कु सिंह ने रबी कार्मशाला की उपयोगिता एवम किसानों को रबी मौसम में फसलों की देख भाल कैसे करे इस संबंध में विस्तार से बताया गया। श्री सिंह के द्वारा समेकित कृषि प्रणाली अपनाने की सलाह उपस्थिति कृष्को को दी गई। बताया गया कि प्रखंड के ज्यादातर किसानों के पास खेती युक्त भूमि कम है, अगर किसान इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम ( IFS ) अपनाते है, जिससे कि उनकी खाद्य संबंधी आवश्यकता की पूर्ति होती है बल्कि वर्ष भर आय का अच्छा स्रोत प्राप्त होता है। किसान भाइयों के पास यदि यदि अपने जमीन के पास तालाब या छोटा पोखर हो तो तालाब में मत्स्य पालन के साथ उसके मेढ़ के ऊपर मुर्गी पालन एवम एवम बतख पालन करना चाहिए जिससे कि तालाब में पल रहे मछलियों को भोजन पर खर्च कम होगा एवम मुर्गियों एवम बतख का बिट मछलियों को भोजन के रूप सीधे तौर पर प्राप्त होगा। तालाब के मेढ़ के ऊपर ही किसान भाई सब्जियों की खेती करे।साथ ही पास के जमीन मे अमरूद ,पपीता एवम केले की खेती सघन विधि से लाइन में करे तथा बीच में जो जमीन बच जाता है उसमे सब्जी की खेती करे। किसानों को पशुपालन करने की सलाह दी गई जिससे कि उनके गोबर एवम अपशिष्ट पदार्थों से कर्मी कंपोस्ट तैयार कर जैविक खाद के रूप में पास लगे पौधो के उपयोग कर सके। कुल मिलकर खेती को जीरो बेस्ट बजट पर करने हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री भज हरी मंडल, बीएओ श्री मनोरंजन मिर्धा, कृषक मित्र काजल रजवार, रंजीत मंडल श्यामल फौजदार, अजय घोष, सनत मंडल इत्यादि उपस्थित थे।