चेरियाबरियारपुर ,बेगुसराय :- प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत में ग्रामीणों की शिकायत पर मक्खी पासवान के घर से खांजहांपुर चौक के तरफ जाने वाली पथ के किनारे नाला निर्माण कार्य का बीपीआरओ अंकिता कुमारी ने जांच की। जानकारी के अनुसार उक्त नाला निर्माण कार्य प्रखंड प्रमुख के द्वारा अनुशंसित 14 लाख 26 हजार आठ सौ प्राक्कलित राशि से कार्य किया जा रहा है। परंतु उक्त कार्य से आम जनमानस में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त योजना नाला निर्माण के लिए लाया गया है। परंतु प्रमुख पति उक्त योजना के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबाट करने के लिए उतारू हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो प्रमुख पति बता रहे हैं कि पूर्व से निर्मित नाले का मरम्मती है नए नाले का निर्माण की योजना नहीं है। जब लोगों ने प्रमुख पति से योजना के बाबत जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया तो उन्होंने मरम्मती कार्य करने की बात बताकर टाल गए। परंतु ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई कि उक्त योजना नए सिरे से नाला निर्माण हेतु खोला गया है। लेकिन प्रमुख पति अपने पद का दुरूपयोग कर योजना के नाम पर सरकारी राशि को लूटने का कार्य कर रहे हैं। तो इसकी शिकायत बीपीआरओ से की। वहीं बीपीआरओ ने बताया कार्य लापरवाही से किया जा रहा है। लोगों की शिकायत सही है। बेहतर कार्य कराने के लिए तकनीकी सहायक को निर्देश दिया गया है कि सदेह उपस्थित होकर निर्माण कार्य करावें। पुनः शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।