प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण का लिया जायजा।
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
विकास पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने बुधवार कुमिरदहा पंचायत के कई गांवों का दौरा कर पीएम आवास निर्माण कार्य के प्रगति का जायजा ली हैं ।बीडीओ ने पंचायत सचिव डिप्टी दास के साथ रघुनाथपुर एवं सिरसापाड़ा के कई लाभुकों से भेंट कर कार्य की प्रगति लाने की आग्रह की हैं ।