प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने चमारू पंचायत का दौरा कर वहां चल रही विकास योजनाओं का लिया जायजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को चमारू पंचायत का दौरा कर वहां चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, पेंशन, आपूर्ति, मनरेगा, सड़क और 15वीं वित्त आयोग के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत बीडीओ ने बताया कि चमारू में विगत कई वर्षों से बन्द पड़े विद्यालय भवन में आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाएगा। इसके अलावा प्रखंड के बुरुडीह और एक अन्य पंचायत में कुल तीन नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि गर्मी में किसी भी पंचायत में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़े। इसके लिए भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जगन्नाथपुर पंचायत में नाले का पानी सड़क पर बहने की शिकायत मिली है। इसलिए उंक्त पंचायत के प्रभारी मुखिया को यथाशीघ्र नाला निर्माण कराकर जलजमाव की समस्या दूर करने का निर्देश दिया गया है।