आनंद मार्ग पटमदा में लगभग 100 दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से पटमदा,रंगाटांड़ फुटबॉल मैदान में पटमदा ब्लॉक के लगभग 100 दिव्यांगों एवं उनके परिवार के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
रंगाटांड़ स्कूल प्रांगण में एक मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन भी किया गया , जिसमें लगभग 100 लोगों के आंखों का जांच हुआ 35 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित हुए
जिनका निशुल्क ऑपरेशन 27 नवंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा एवं लैंस प्रत्यारोपण भी किया जाएगा।