प्र
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय: भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी मंडल की बैठक लखनपुर पंचायत के पाली गांव में हुई।बैठक की अध्यक्षता रामजीवन सिंह ने किया संचालन हेमंत चौधरी ने किया।इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पूरे देश में 30माई से 30जून तक पार्टी का महा अभियान चलाया जा रहा है। हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को जन जन तक पहुंचा रहे हैं 2024 में कोई वैकेंसी नहीं है फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे विपक्षी एकता पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा वे लोग जमा हो रहे हैं जो जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है उन लोगों में आपस में एक्सेप्टेशन नहीं है सभी प्रधानमंत्री के दावेदार हैं मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि पार्टी सांगठनिक ढांचा को मजबूती प्रदान कर रही है वही आगामी 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है और गांव गांव घर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को उनके काम को बताने की कार्यकर्ता काम करेगी उन्होंने कहा हम जैसे कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है हम तन मन धन से तन पार्टी के लिए समर्पित हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताने का निर्देश दिया एवं पार्टी द्वारा उपलब्ध कीट को बांटने का भी निर्देश दिया। भाजपा नेता रामजीवन सिंह ने विपक्षी एकता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जो मन में सपना पाले हुए हैं उनका सपना सपना ही बनकर रह जाएगा 2024 तक कोई वैकेंसी नहीं है। वही भाजपा नेता रितेश सिंह ने पार्टी संगठन और आगामी चुनाव पर भी प्रकाश डाला मौके पर अमरेश सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पंकज पासवान ,रितेश सिंह,सीमा देवी, पवन कुमार, उदय कांत ठाकुर ,अतुल राणा ,राकेश चौरसिया, शंभू ठाकुर कैलाश साह,प्रभात कुमार,नलिन कुमार,अपूर्व कुमार, उदय चौधरी,अंकित कुमार,रितेश कुमार,कैलाश साह,विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम से पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।