नव निर्वाचित विधायिका पूर्णिमा साहू के जीत के खुशी में भाजपा ने निकाली आभार यात्रा
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की नव निर्वाचित विधायिका पूर्णिमा साहू के जीत के खुशी मे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के चार मंडलों मे जिला भाजपा के द्वारा आभार यात्रा निकाली गई,
यात्रा गोलमुरी स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो गोलमुरी, केबल बस्ती से होते हुए बिरसानगर, टेलको एवं बरमामाइंस पहुंचकर समाप्त हुई, आभार यात्रा के दौरान विधायिका पूर्णिमा साहू ने हाथ जोड़कर सभी का आभार जताया,
वहीँ गली मुहल्लों मे महिलाओं ने घर से निकलकर अपने विधायिका का अभिनन्दन फूलों के माला के साथ किया.