भाजपा संसदीय दल की बैठक: पीएम मोदी बोले- हमारा उद्देश्य भारत का उज्ज्वल भविष्य है
नई दिल्ली : संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों- लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसद बैठक में मौजूद रहे।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया 2023 की संसदीय दल की अंतिम बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके अंदर एक कार्यकर्ता अभी भी जीवित है। आज दिल्ली में गठबंधन के नाम पर कुछ लोग मिल रहे हैं जिनका मकसद मौजूदा सरकार को उखाड़ना है। लेकिन हमारा उद्देश्य भारत का उज्ज्वल भविष्य है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा ”पीएम ने संसद की घटना के बारे में बात की और कहा कि जो लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं उन्हें इस घटना की निंदा करनी चाहिए, लेकिन हाल के चुनावों में हारने वाले कुछ दल बोल रहे हैं उस भाषा में जो घटना के प्रति समर्थन व्यक्त करती है। पीएम ने कहा कि यह घटना से भी ज्यादा खतरनाक है।